1000 Loan On Aadhar Card: आधार कार्ड से तुरंत 1000 रुपए प्राप्त करें, मोबाइल से मात्र 5 मिनट में

वर्तमान में आधार कार्ड से लोन लेना अधिक प्रचलित हैं। बहुत सी मोबाइल ऐप्स हैं जो तुरंत 1000 Loan On Aadhar Card लेनें की सेवा उपलब्ध करवाती हैं। यहाँ आपको किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक की मोबाइल ऐप से आधार कार्ड के ज़रिए तुरंत लोन लेने की प्रक्रिया बताई जा रही हैं।

1000 Loan On Aadhar Card
1000 Loan On Aadhar Card

आधार कार्ड लोन कैसे अप्लाई करें

  • सबसे पहले उस वित्तीय संस्था या लेंडर का चयन करें जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड पर लोन लेना चाहते हैं।
  • अब उस संस्था की ऑफिसियल ऐप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें।
  • अब मोबाइल ऐप को ओपन करें तथा अपनी Net Banking आईडी या MPIN संख्या की सहायता से लॉगिन करें।
  • यदि आप नेट बैंकिंग आईडी के पासवर्ड भूल गए हैं तो आप Forgot ऑप्शन की सहायता से अपने पासवर्ड पुनः रिसेट कर सकते हैं।
  • आईडी लॉगिन करने के बाद ऐप में लोन के सेक्शन में जायें।
  • यहाँ पर्सनल लोन या इंस्टेंट पर्सनल लोन का विकल्प दिखाई देगा इसका चयन करें।
  • यहाँ आप Loan Amount के लिए 1,000 रुपए दर्ज करें।
  • चूँकि यह एक छोटा अमाउंट हैं अतः आप इसकी ज़्यादा माह के लिए क़िस्ते नहीं बनवा सकते।
  • अपनी आवश्यकतानुसार 1, 2 या 3 माह के लिए किस्तों का चयन करें।
  • किस्तों का चयन करते ही आपको लोन पर लगने वाली ब्याज दर बताई जाएगी।
  • अब आगे की प्रक्रिया में अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें।
  • आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेज स्कैन करने अपलोड पर दबाएँ।
  • अंत में लोन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।

दस्तावेज अपलोड करने के लिए ऐप में दिशानिर्देश दिए हुए रहते हैं। दस्तावेज़ो का प्रारूप उसी फाइल फ़ॉर्मेट के अनुसार होना ज़रूरी हैं। इसके साथ यदि आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट माँगा जाता हैं तो उसे PDF फाइल फॉर्मेट में सबमिट करें।

Best Instant Aadhar Loan Apps

Loan AppCustomer Rating
KreditBee4.4
CASHe4.3
NAVI4.0
MoneyTap4.3
Best Instant Aadhar Loan Apps

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ज़रूरी जानकारी

किसी भी बैंक या NBFC संस्था से आधार कार्ड पर लोन लेने के लिये आपके आपको यह जानकारी होना आवश्यक हैं:-

  • आधार लोन या किसी भी अन्य प्रकार का लोन ऑनलाइन लेने के लिए मोबाइल ऐप हमेशा प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। किसी अन्य सोर्स से ऐप डाउनलोड करने पर होने वाली किसी भी प्रकार की हानि के लिए व्यक्ति स्वयं ज़िम्मेदार होता हैं।
  • ऐप डाउनलोड करने से पहले संबंधित वित्तीय संस्था की जाँच अवश्य करें, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से लोन के लिए आवेदन करें।
  • किसी बैंक से ऑनलाइन लोन लोन के लिए उस बैंक में आपका पहले से खाता होना आवश्यक हैं।
  • ऑनलाइन लोन के लिए आपके बैंक खाते पर पहले से ही Net Banking सेवा चालू होना ज़रूरी हैं।
  • आधार कार्ड से लोन के लिए आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, निवास प्रमाण, आय प्रमाण आदि का होना ही आवश्यक हैं।

क्या मुझे अपने आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?

हाँ! आप बैंक या किसी वित्तीय संस्था से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं।

क्या आधार कैश लोन सुरक्षित है?

हाँ! आधार कैश लोन एक पर्सनल लोन होने के कारण पूरी तरह से सुरक्षित हैं

आधार कार्ड से लोन लेने वाला एप्स कौन सा है?

विभिन्न वित्तीय संस्थाओं जैसे क्रेडिट बी, मनी व्यू, फ़ोन पे आदि से आप आधार कार्ड से लोन प्राप्त कर सकते हैं।

बिना सैलरी के आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?

आप मोबाइल लोन ऐप के माध्यम से बिना सैलरी के भी आधार कार्ड से लोन लें सकते हैं।

आधार कार्ड पर 5000 का लोन कैसे लें?

बैंक की मोबाइल ऐप में इंस्टेंट पर्सनल लोन का चयन करें।
लोन अमाउंट में 5000 दर्ज करें तथा आवेदन पत्र में अपनी जानकारी भरें।
दस्तावेज अपलोड करके लोन एप्लीकेशन सबमिट कर दे।
इस प्रक्रिया से आप आधार कार्ड पर 5000 का लोन लें सकते हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment