आधार कार्ड के माध्यम से आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है। आधार कार्ड की सहायता से आप ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन कर सकते है। आधार कार्ड की सहायता से लोन आवेदन करने की प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे लेख में बताई गई है।
आधार कार्ड लोन
आधार कार्ड से ऋण आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी बैंक या वित्तीय संस्था से ऋण आवेदन करना चाहते है उसका चयन करें। बैंक या अन्य वित्तीय संस्था का चयन करते समय ध्यान रखें की संस्था वेरीफाइड होनी चाहिए। इसके बाद ऋण आवेदन के लिए संबंधित वित्तीय संस्था की वेबसाइट या मोबाईल एप्लीकेशन की सहायता से हमें इसकी आगे की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
किसी भी बैंक से ऑनलाइन ऋण आवेदन के लिए आपके पास उसकी नेट बैंकिंग ऑन होनी चाहिए। बिना नेट बैंकिंग के आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।
आधार लोन आवेदन प्रक्रिया
- आधार कार्ड की सहायता से लोन आवेदन के लिए सबसे पहले वित्तीय संस्था की वेबसाइट का मोबाईल एप्लीकेशन को ओपन करें।
- इसके बाद आपको नेट बैंकिंग की सहायता से लॉग-इन करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर ऋण के सेक्शन में जाकर पर्सनल ऋण के विकल्प को चुनना है।
- इसके बाद ऋण की राशि व समयावधि का चयन कर पूछी गई जानकारी दर्ज करे जिसके बाद आपकी ऋण पात्रता की जांच की जायेगी।
- यदि आप इस ऋण के लिए पात्र होंगे तो आपको इसकी जानकारी दें दी जायेगी जिसके बाद आपको आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी व दतसवेज अपलोड करने है।
- सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक व सही-सही दर्ज करने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
इस प्रक्रिया द्वारा आप आसानी से इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है। आपके आवेदन फॉर्म सबमिट करने के 48 घंटों के भीतर ही ऋण राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड से ऋण आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबूक, मूल निवास, 6 से 12 माह का बैंक स्टैट्मन्ट आदि की आवश्यकता होगी।
आधार कार्ड पर कितने रुपए तक का लोन मिल सकता है?
आप आधार कार्ड की सहायता से आसानी से 10 हजार से 2 लाख रुपए तक की ऋण राशि प्राप्त कर सकते है।
मोबाइल से आधार कार्ड पर लोन कैसे लें?
मोबाईल पर वित्तीय संस्था की एप्लीकेशन के सहायता से आप ऋण आवेदन कर सकते है।
कौन सी बैंक है जो आधार कार्ड पर लोन देती है?
वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी वित्तीय संस्थाएं है जो हमें आधार कार्ड पर ऋण राशि उपलब्ध करवा रही है। आप इन संस्थाओं से आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते है।
बिना सैलरी के आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलेगा?
यदि आपका सीबील स्कोर अच्छा है तो आप आधार कार्ड की सहायता से बिना सैलरी के भी पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर कसते है।