आज के समय में किसी भी वित्तीय संस्था या बैंक से लोन आवेदन करने के लिए हमारा आधार कार्ड व पैन कार्ड मुख्य दस्तावेज है। आधार कार्ड से ऋण आवेदन करने के लिए हमारे सीबील स्कोर व हमारी पुरानी वित्तीय जानकारी के लिए पैन कार्ड मांग जाता है। हमारी इसी वित्तीय जानकारी के आधार पर हमें लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। आज हम आपको आधार कार्ड की सहायता से बिना पैन कार्ड के लोन लेने की जानकारी प्रदान करेंगे।
आधार कार्ड लोन क्या है?
किसी भी वित्तीय संस्था, सरकारी व गैर सरकारी बैंकों या मोबाईल एप्स द्वारा हमें हमारे पर्सनल कार्यों के लिए उपलब्ध करवाई जानी वाली ऋण राशि इस पर्सनल लोन की श्रेणी में आती है। यदि हम आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन करते है तो हमें पर्सनल ऋण ही उपलब्ध करवाया जाता है। सामान्यतः हर ऋण आवेदन के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है परंतु यदि हम बिना पैन कार्ड के आधार कार्ड ऋण की बात करें तो हमें केवल पर्सनल लोन ही उपलब्ध करवाया जा सकता है।
आधार कार्ड लोन आवेदन कैसे करें?
- आधार कार्ड की सहायता से लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे वित्तीय संस्था का चयन करना है जॉन आपको बिना पैसन कार्ड भी ऋण उपलब्ध करवा दें।
- वर्तमान समय में ऐसी कई वित्तीय संस्थाएं है जॉन हमें आसानी से बिना पैन कार्ड ऋण उपलब्ध करवा देती है।
- संस्था का चयन करने के बाद आपको उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको पर्सनल ऋण के सेक्शन में जाना है।
- यहाँ पर आपको आवश्यक ऋण राशि का चयन कर अन्य जानकारी दर्ज करनी है।
- दस्तावेज वेरीफिकेशन में आपको पैन कार्ड के स्थान पर वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड देना है।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी को सही-सही दर्ज करें तथा आवश्यक दस्तावेजों को स्केन करके अपलोड करें।
- समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद इस ऋण आवेदन को सबमिट कर दें।
हमारे द्वारा ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई प्रक्रिया द्वारा आप भी आसानी से बिना पैन कार्ड के आधार कार्ड की सहायता से ऋण आवेदन कर सकते है। इस पर्सनल ऋण के लिए आपको आधार कार्ड के साथ अन्य दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी।
आवश्यक पात्रता शर्ते
आधार कार्ड ऋण आवेदन में वित्तीय संस्थाएं हमें अधिक जोखिम पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाती है इसलिए इसके लिए आपको सीबील स्कोर अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही ऋण के भुगतान के लिए हमारे पास आय का निश्चित्त स्त्रोत भी होना आवश्यक है। इसके साथ ही हमें ऋण आवेदन के लिए पैन कार्ड के स्थान पर योग्य दस्तावेज भी उपलब्ध करवाने होंगे।
यदि आप भी इन पात्रता शर्तों को पूर्ण करते है तो इस ऋण के लिए आवेदन कर सकते है।
क्या बिना पैन कार्ड के आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?
आप बिना पैन कार्ड के किसी योग्य दस्तावेज की सहायता से ऋण आवेदन कर सकते है। बिना पैन कार्ड के आपको एक अच्छे एड्रेस प्रूफ की आवश्यकता होगी।
क्या लोन के लिए पैन जरूरी है?
हाँ, किसी भी ऋण आवेदन के लिए पैन कार्ड जरूरी है परंतु आप बिना पैन कार्ड के भी कुछ वित्तीय संस्थाओ से ऋण आवेदन कर सकते है।
क्या मुझे बिना सिबिल स्कोर के लोन मिल सकता है?
यदि आपने पहले कभी लोन नहीं लिया है तथा आपका सीबील स्कोर नहीं है तो आप आय प्रमाण के आधार पर लोन आवेदन कर सकते है। इसमें आपको लोन भुगतान के लिए आय के स्त्रोत की जनक्री प्रदान करनी है जिसके बाद आपको ऋण राशि प्रदान कर दी जाएगी।
केवल आधार कार्ड पर लोन कैसे प्राप्त करें?
आप आधार कार्ड की सहायता से अन्य दस्तावेजो के साथ ऋण आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते है। इस परिस्थिति में आपका आधार कार्ड मुख्य केवाईसी दस्तावेज होता है।